Hello Everyone I'm Soni Singh Welcome To AIO COMPUTER ZONE आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को CCC कोर्स की पूरी जानकारी देने वाली हूँ|
CCC क्या है?
CCC एक कंप्यूटर कोर्स है इसका फुल फॉर्म Course On Computer Concept होता है| इस कोर्स को NIELIT Means National Institute Of Electronic & Information Technology यह एक संस्था है और इसके द्वारा CCC कोर्स कराया जाता है| CCC Course Government Certificate Course है जो जॉब के लिए मान्यता प्राप्त है जिस भी Government Job के लिए कंप्यूटर Certificate की जरुरत होती है वह पर आप CCC कोर्स Certificate लगा सकते हैं तो ये यह पर क्लियर हुआ की CCC कोर्स Government certificate Course है आप कहीं भी कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांगते हैं वह पर आप CCC कोर्स का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं|
0 Comments