Hello Everyone I'm Soni Singh Welcome To AIO COMPUTER ZONE आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को CCC कोर्स की पूरी जानकारी देने वाली हूँ| 



CCC क्या है?

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है इसका फुल फॉर्म Course On Computer Concept होता है| इस कोर्स को NIELIT Means National Institute Of Electronic & Information Technology यह एक संस्था है और इसके द्वारा CCC कोर्स कराया जाता है| CCC Course Government Certificate Course है जो जॉब के लिए मान्यता प्राप्त है जिस भी Government Job के लिए कंप्यूटर Certificate की जरुरत होती है वह पर आप CCC कोर्स Certificate लगा सकते हैं तो ये यह पर क्लियर हुआ की CCC कोर्स Government certificate Course है आप कहीं भी कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांगते हैं वह पर आप CCC कोर्स का सर्टिफिकेट लगा सकते हैं|

CCC कोर्स कौन कर सकता है? 

CCC कोर्स जिसका भी Interest कंप्यूटर में है, जो भी कंप्यूटर का कोर्स करना चाहता है वो CCC कोर्स कर सकता है फिर चाहे उसकी Qualification कुछ भी हो 10th Pass, 12th Pass, या फिर Graduate, अगर आप कंप्यूटर में कोर्स करना चाहते हैं, कंप्यूटर का सर्टिफिकेट चाहते हैं, तो CCC कोर्स आप कर सकते हैं इसे हम ये भी कह सकते हैं की कोई भी व्यक्ति चाहे आप Student हों या ना हों कोई भी व्यक्ति अगर CCC कोर्स करना चाहता है, तो वो ये कोर्स कर सकता है, अपनी Knowledge के लिए Certificate के लिए|

अगर आप CCC कोर्स करना चाहते हैं इसमें आप  Admission कैसे ले सकते हैं, क्या इसकी Process होती है?

इस कोर्स की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होती है कोर्स की Duration 80hr (3 Month)  होती है इस कोर्स को आप 2 तरह से कर सकते हैं Direct and Institute के Through एक तो है Direct, Direct आप ये कोर्स कर सकते हैं किसी भी Institute में एडमिशन न लेकर आप Direct ही ये कोर्स कीजिये या फिर किसी Institute के Through उसमें एडमिशन लेने के बाद आप ये कोर्स कर सकते हैं इसमें क्या अंतर रहता है की Direct अगर आप करते हैं तो आपको पूरी प्रोसेस खुद देखनी होती है| खुद तैयारी करनी होती है| पूरा Time आपको Note करना होता है की कब Admit Card आ रहा है कब Result आएगा ये पूरी प्रोसेस आपकी रहती है| ये आपको ध्यान देना होता है, अब अगर आप Institute के Through करते हैं, तो Institute की Responsibility रहती है आपकी तैयारी कराने की, आपका जो भी एडमिट कार्ड है या आवेदन करना है, Result आना है, Certificate आना है ये सारी Responsibility Institute की रहती है| तो ये आप पे Depend करता है अगर आप Direct करना चाहते हैं Direct कर सकते हैं| अगर आप Institute से करना चाहते हैं तो आप ये कोर्स कर सकते हैं|

CCC कोर्स की फीस कितनी होती है?

CCC कोर्स की फीस बहुत ही कम है Only 500₹ साथ में GST रहता है, जो भी Charges रहते हैं जो भी ऑनलाइन प्रोसेस रहती है तो कुछ Charges इसमें Add रहेंगे| लेकिन यह पर भी दो Condition हैं, जैसा की मैंने आपको बताया की आप इस कोर्स को दो तरह से कर सकते हैं| एक तो Direct कर सकते हैं या फिर आप किसी Institute के Through कर सकते हैं अगर आप Direct करते हैं तब आपको Only 500₹ देना होता है| जो की Exam Fees या Course Fees होती है, लेकिन अगर किसी Institute के Through करते हैं तो आपको ये एडमिशन फीस तो देना ही होता है| साथ में आपको उस Institute की Tuition फीस भी देनी होती है|