Hello Everyone I'm Soni Singh Welcome to AIO COMPUTER ZONE आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को PGDCA कोर्स की पूरी जानकारी देने वाली हूँ| 






PGDCA कोर्स क्या है?

PGDCA का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma in Compute application होता है यह एक साल की अवधि का डिप्लोमा कोर्स है जो छात्रों में कंप्यूटर और उनके सिस्टम के बारे में ज्ञान और समझ प्रदान करता है|

PGDCA कोर्स कितने दिनों का होता है?

यह एक साल की अवधि का डिप्लोमा कोर्स है|

PGDCA के लिए योग्यता क्या  है?

कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा यानि PGDCA कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन के छेत्र में एक पेशेवर स्नातकोतर डिप्लोमा कोर्स है किसी भी सम्बंधित स्ट्रीम में स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद उम्मीदवार PGDCA कोर्स अपना सकता है|

PGDCA कोर्स का क्या फायदा है?

यह पाठ्यक्रम वेब एप्लीकेशन, डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम, Operating सिस्टम और प्रोग्रामिंग जैसे बिभिन्न विषयों का गहन ज्ञान प्रदान करता है|

PGDCA के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

इस कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न छेत्रों में जॉब कर सकते हैं जैसे - Computer Operator, Data Entry Operator, Internet Operator, Office Assistant, Basic Programmer, Computer Teacher और भी कई जॉब का आप्शन आपके पास उपलब्ध होता है|

PGDCA में कितने पेपर होते हैं?

एक उम्मीदवार जो एक शैक्षणिक वर्ष के लिए अध्ययन का नियमित पाठ्यक्रम पूरा करता है, वह 2.1000 अंको के 10 पेपर ( 4 थ्योरी  , 4 प्रैक्टिकल , 1 सेमिनार और 1 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोजेक्ट प्रैक्टिकल ) होंगे|

PGDCA की फीस कितनी है|

सामान्यता PGDCA कोर्स की फीस 18000/-