Hello Everyone I'm Soni Singh Welcome To AIO COMPUTER ZONE आज की इस पोस्ट में मैं आप लोगों को ADFA कोर्स की पूरी जानकारी देने वाली हूँ | ADFA क्या है? ADFA  का फुल फॉर्म? ADFA कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? यह कोर्स किसके लिए बेस्ट है? ADFA कोर्स की फीस? ADFA कोर्स की अवधि?ADFA कोर्स की सिलेबस? इत्यादि टॉपिक को इस पोस्ट में Cover किया गया है|

ADFA क्या है?

ADFA कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स होता है यह कोर्स एक साल का होता है इसमें एकाउंटिंग का जो चीजें है वो ज्यादा होता है| ये एकाउंटिंग के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| 

ADFA का फुल फॉर्म?

ADFA का फुल फॉर्म Advance Diploma in Financial Accounting होता है|

ADFA कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

ADFA कोर्स करने के लिए Students को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं  पास होना चाहिए|

यह कोर्स किसके लिए बेस्ट होता है?

अगर आप 12वीं क्लास Commerce स्ट्रीम से पास किये है तो यह आपके लिए और भी अच्छा रहेगा क्योंकि 12वीं कॉमर्स में एकाउंटिंग से जुडी जानकारी पढाई जाती है इसलिए आपको इस कोर्स को समझने में दिक्कत नही होगी|

ADFA कोर्स की फीस?

ADFA कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस हर इंस्टिट्यूट में अलग - अलग होती है लेकिन ज्यादा तर कॉलेजों या इंस्टिट्यूट में उनकी सुबिधाओं के अनुसार फीस तय की जाती है| फिर भी देखा जाए टी इस कोर्स की Local Fees: ₹8000-₹13,000
Professional Fees: Between (₹13,000-20,000)

ADFA कोर्स की अवधि?

ADFA यानि (Advance Diploma in Financial Accounting) कोर्स की अवधि ज्यादातर एक साल की होती है, जिसे दो सेमेस्टर में शामिल किया गया है लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जहाँ कोर्स को 1.5 साल में कम्पलीट कराया जाता है|

ADFA कोर्स की सिलेबस

👉Computer Concept & Fundamentals
👉OS(Dos, Windows)
👉Computer English Typing
👉Microsoft Office ( Word, Adv. Excel, Access, Power Point)
👉Tally ERP9 With GST
👉Value Added Tax
👉Central Sale Tax
👉Project & Practical