Hello Everyone !
I'm Soni Singh Welcome to AIO COMPUTER ZONE
आज की इस Post में मैं आप लोगों को Tally  Course की फुल जानकारी देने वाली हूँ |


(1) Tally क्या है ?
(2) Tally का फुल फ्रॉम ?
(3) Tally में क्या क्या सिखाया जाता है  ?
(4) Tally के बाद जॉब ?


Tally क्या है?

Tally एक Accounting सॉफ्टवेर है | बैंकों में या किसी Business में पैसों की लेन - देन की हीसाब रखने की प्रोसेस को एकाउंटिंग कहते हैं | Accounting कार्य में Tally का इस्तेमाल किया जाता
 है |

यदि एक Line में Tally को प्रभाषित करें तो कहेंगे Tally एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसे उपयोगकर्ताओं द्वारा खाता  की रिकॉर्ड हीसाब - किताब करने और उसका व्यवस्था करने के लिए उपयोग किया जाता है | दोस्तों  टैली सॉफ्टवेर की डिमांड भारत में GST आने के बाद तेजी से बढ़ रही है , किसी भी कंपनी की एकाउंटिंग का काम टैली सॉफ्टवेर के जरिये ही किया जाता है | जिसमे कंपनी अकाउंट का रिकॉर्ड तैयार करना , Data का व्यवस्थापन अथवा Maintain करना कंपनी की Data को सुरक्षित रखना GST Return भरना ये सभी कार्य Tally software के जरिये किया जाता है |


Tally का फुल फ्रॉम ?

दोस्तों Tally का फुल  फ्रॉम Transactions allowed in a Linear Line Yards होता है |



Tally कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता है?

दोस्तों जैसा की आप जानते हैं टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेर है | यदि आप टैली कोर्स करते हैं  तो आपको इस कोर्स के अन्दर ये सभी चीजे सिखायी जायेगी 
  • Accounting Fundamental
  • Account Maintain
  • Create Inventory
  • Accounting Voucher
  • Accounting of Bill
  • Budget & Control
  • Security Control
  • Tally Audit
  • Backup & Restore
  • Interest calculation

साथ में इससे जुड़ी कई सारी विषयों को पढाया जाता है , जिसमे GST Service इत्यादि भी शामिल होते हैं | और इन सभी चीजों की जरुरत एक  Company को अपने एकाउंटिंग में लागु करनी होती है |

Tally करने के बाद जॉब ?

  • Accountant 
  • Tally Operator
  • Tally Accounts Manager
  • Tax Accountant 
  • Accounts Executive
  • Accounting Assistent
  • Finance Officer
  • Auditor

क्या आप ऑनलाइन टैली कोर्स करना चाहते हैं अगर हाँ तो आप AIO COMPUTER ZONE APPLICATION Playstore से Download कर लें इस Application की मदत से आप कंप्यूटर से जुडी सभी कोर्स को बिलकुल आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं | जैसे - ADCA, DCA, DCTT, Tally, e.t.c

Post By Soni Singh