Top 120 Computer MCQ Hindi & English)

कंप्यूटर से सम्बंधित 120 महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर (Top 120 Computer MCQ Hindi & English)

Computer MCQ's Set-1

(1) कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या होता है (What is the Hindi name of a computer?)

(a) संगणक

(b) कम्पयूट

(c) संगन

(d) इनमें से कोई नहीं

(2) “COMPUTER” शब्द में “R” का क्या मतलब है? (What does "R" mean in the word "COMPUTER"?)

(a) Research

(b) Rename

(c) Refress

(d) Reply

(3) “Napier Bons” नामक एक कैलकुलेटर का आविष्कार कब हुआ था? (When was a calculator named "Napier Bones" invented?)

(a) 1617

(b) 1618

(c) 1619

(d) 1620

(4) “Napier Bons” नामक कैलकुलेटर का खोज सबसे पहले किसने किया था ? (Who was the first to find a calculator called "Napier Bones"?

(a) John Napier 

(b)  Charles Babbage

(c) John Won Neumann

(d) None 

(5) “Leibnitz “ नामक कैलकुलेटर का खोज कब हुआ था ? (When was the calculator named "Leibnitz" discovered?)

(a) 1971

(b) 1642

(c) 1617

(d) 1948

(6) “Leibnitz” नामक कैलकुलेटर का खोज किस देश में हुआ था ? (In which country was the calculator named "Leibnitz" discovered?)

(a) ऑस्ट्रलिया

(b) जर्मन

(c) अमेरिका

(d) ब्रिटिश

(7) सन 1822 में चार्ल्स बैबेज ने कौन-से इंजन का खोज किया था ? (Which engine was discovered by Charles Babbage in 1822?)

(a) Abacus

(b) Difference

(c) Mark-1

(d) None  

(8) ENIAC =?

(a) Engine Numerical Integrator & Computer

(b) Electronic Numerical Integrator & Computer

(c) Engine  Numerical International & Computer

(d) Electronic Numerical Integrator & Common

(9) “ENIAC” नामक कंप्यूटर कब आया था ? (When did the computer named "ENIAC" arrive?)

(a) 1945

(b) 1946

(c) 1949

(d) 1943

(10) EDSAC = ?

(a) Electronic Delay Storage Automatic Circuit

(b) Electronic Delay Storage Automatic Calculator

(c) Electronic Delay Small Automatic Calculator

(d) None  

(11) “EDVAC” नामक कंप्यूटर कब विकसित किया गया था ? (When was the computer named "EDVAC" developed?)

(a) 1949

(b) 1951

(c) 1950

(d) 1952

(12) “EDVAC” नामक कंप्यूटर को किसने बनाया था ? (When was the computer named "EDVAC" developed?)

(a) Charles Babbage

(b) John Napier

(c) John Won Neumann

(d) Gottfried Lebibnitz

(13) “UNIVAC” का संक्षेप नाम क्या होता है ? (What is the abbreviation for "UNIVAC"?)

(a) Universal Automatic Calculator

(b) Universal Automatic Calculation

(c) Universal Automatic Computer

(d) None  

(14) विश्व का प्रथम स्वचालित कंप्यूटर का नाम बताये (Name the world's first automated computer)

(a) ENIAC

(b) EDSAC

(c) MARK-1

(d) None

(15) “EDSAC” नामक कंप्यूटर का खोज किसने किया था? (Who discovered the computer named "EDSAC"?)

(a) चार्ल्स बैबेज ने

(b) हावर्ड आइकन

(c) मौरिस विकल्प

(d) None  

(16) सामान्य उद्देश्य के लिए प्रयोग किये जाने वाले प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर का क्या नाम है?

What is the name of the first electronic computer used for general purpose?

(a) EDVAC

(b) EDSAC

(c) ENIAC

(d) UNIVAC

(17) “UNIVAC” नामक कंप्यूटर को कब विकसित किया गया था ? (When was the computer named "UNIVAC" developed?)

(a) 1950

(b) 1949

(c) 1952

(d) 1951

(18) पहले के जमाने में वर्गों के पहाड़े और अभाज्य संख्याएं जैसे गणना करने के लिए कौन-से कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था ? (Which computer was used to calculate squares and prime numbers in earlier times?)

(a) EDVAC

(b) ENIAC

(c) MARK-1

(d) EDVAC

(19) इनमें से कौन प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का उदाहरण है? (Which of the following is an example of a first generation computer?)

(a) EDVAC

(b) EDSAC

(c) ENIAC

(d) इनमें से कोई नहीं

(20) प्रथम पीढ़ी लगभग कब से-कब तक चला था? (How long did the first generation last?)

(a) 1956-1964

(b) 1964-1971

(c) 1971-1985

(d) 1946-1956

Answer sheet

1-A, 2-A, 3-A, 4-A, 5-A, 6-B, 7-B, 8-B, 9-B, 10-B, 11-C, 12-C, 13-C, 14-C, 15-C, 16-D, 17-D, 18-D, 19-D, 20-D

Computer MCQ's Set-2

(1) किस पीढ़ी के कंप्यूटर साइज में बहुत ज्यादा बड़े होते थें ? (Which generation of computers was very large in size?)

(a) प्रथम पीढ़ी

(b) द्वितीय पीढ़ी

(c) तृतीय पीढ़ी

(d) चतुर्थ पीढ़ी

(2) सबसे फास्ट और सबसे अधिक क्षमता वाला कंप्यूटर होता है (The fastest and most capable computer is)

(a) सुपर कंप्यूटर

(b) माइक्रो कंप्यूटर

(c) मिनी कंप्यूटर

(d) None  

(3) कीबोर्ड है-

(a) आउटपुट डिवाइस

(b) इनपुट डिवाइस

(c) पॉवर सप्लाई

(d) None  

(4) मॉनिटर है-

(a) आउटपुट डिवाइस

(b) इनपुट डिवाइस

(c) दोनों

(d) None  

(5) F1 से F12 तक के बटन को क्या कहते हैं ? (What is the button F1 to F12 called?)

(a) Function Keys

(b) Arrow Keys

(c) Numeric Keys

(d) Alphanumeric Keys 

(6) Combination Key किस बटन को कहा जाता है? (Which button is called Combination Key?)

(a) Shift

(b) Ctrl

(c) Alt

(d) Caps Lock

(7)  Control Cursor Keys कितने होते हैं? (How many are Control Cursor Keys?)

(a) 4

(b) 5

(c) 2

(d) 1

(8) लगभग सभी कीबोर्ड में शिफ्ट बटन कितने होते हैं? (How many shift buttons are there in almost all keyboards?)

(a) 2

(b) 3

(c) 1

(d) None  

(9)  वर्तमान में खुले हुए स्क्रीन को स्क्रीन शॉट लेने के लिए कीबोर्ड में कौन-से बटन का प्रयोग करते हैं

Which buttons in the keyboard are used to take screen shots of currently opened screens?

(a) Print Screen

(b) Scroll Lock

(c) Page Down

(d) Tab

(10) किसी भी डॉक्यूमेंट के सबसे ऊपर वाली लाइन में माउस के कर्सर को लाने के लिए कीबोर्ड में कौन-से बटन का यूज करते हैं ? (Which button is used in the keyboard to bring the mouse cursor to the top line of any document?)

(a) Home

(b) End

(c) Page Up

(d) Page Dow

(11) Numberic Key Pad को ऑफ या ऑन करने के लिए कीबोर्ड में किस बटन को प्रेस करते हैं?

Which button in the keyboard do you press to turn the numeric keypad off or on?

(a) Num Lock

(b) Caps Lock

(c) Tab

(d) Scroll Lock

(12) Enter Key का इस्तेमाल कब किया जाता है? (When is the Enter key used?)

(a) Paragraph Change करने के लिए

(b) Paragraph Delete करने के लिए

(c) माउस का कर्सर दायें से बायें ले जाने के लिए

(d) None  

(13) कंप्यूटर में स्टार्ट मेनू को खोलने के लिए कीबोर्ड में कौन-सा बटन का प्रयोग किया जाता है ?

Which button in the keyboard is used to open the start menu in a computer?

(a) Window Key

(b) Caps Lock Key

(c) Shift Key

(d) Ctrl Key

(14) कीबोर्ड में टैब बटन का प्रयोग क्यों किया जाता है ? Why is the tab button used in the keyboard?

(a) माउस के कर्सर को एकबार में 5 पॉइंट आगे ले जाने के लिए

(b) Small Letter को Capital Letter में बदलने के लिए

(c) एक पेज आगे बढ़ने के लिए

(d) None

(15) किसी भी Alphabet को Capital Letter में लिखने के लिए किस बटन का इस्तेमाल किया जाता है?

Which button is used to write any Alphabet in Capital Letter?

(a) Shift

(b) Ctrl

(c) Alt

(d) None  

(16) कीबोर्ड के जिस बटन में ऊपर और नीचे दोनों तरफ अक्षर लिखें होते हैं तो ऊपर के अक्षर को कैसे लिखा जाता है? If the button on the keyboard has letters on both the top and bottom, then how is the letter above written?

(a) कण्ट्रोल बटन के साथ

(b) विन्डो बटन के साथ

(c) शिफ्ट बटन के साथ

(d) कैप्स लॉक बटन के साथ

(17) इसमें से सबसे पुराना माउस है- The oldest mouse is

(a) Machnical Mouse

(b) Optical Mouse

(c) Wirless Mouse

(d) None

(18) Mouse के Left Button को कहते हैं (The left button of the mouse is called)

(a) Primary Button

(b) Secondary Button

(c) Wheel Button

(d) None   

(19) VDU का पूरा नाम होता है- The full name of VDU is-

(a) Virtual Display Unit

(b) Virtual Display Universal

(c) Video Dislay Unit

(d) None

(20) CRT का संक्षेप नाम होता है- CRT is abbreviated as-

Answer Sheet

1-A, 2-A, 3-B, 4-A, 5-A, 6-A, 7-A, 8-A, 9-A, 10-A, 11-A, 12-A, 13-A, 14-A, 15-A, 16-C, 17-A, 18-A, 19-A, 20A

 

(a) Cathode Ray Tube

(b) Cathode Ray Trim

(c) Cathode Regular Tube

(d) None  


Computer MCQ's Set-3

(1) LCD का पूरा नाम होता है- Full name of LCD is-

(a) Liquid Crystal Display

(b) Long Crystal Display

(c) Lequid Crystal Developer 

(d) None  

(2) Flat Bed Scanner से एक बार में कितने पेज स्कैन किया जा सकता है? (How many pages can be scanned with Flat Bed Scanner at once?)

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) अनगिनत

(3) UPS का पूरा नाम होता है- The full name of UPS is-

(a) Unit Power Supply

(b) Uninterruptible Power Supply

(c) Uninterrupible Power Server

(d) None  

(4) CPU का पूरा नाम होता है- The full name of the CPU is-

(a) Central Processing Unit

(b) Central Prograaming Unit

(c) Central Power Unit

(d) None  

(5) RAM है-

(a) अस्थाई मेमोरी

(b) स्थाई मेमोरी

(c) दोनों

(d) None  

(6) ROM है-

(a) अस्थाई मेमोरी

(b) स्थाई मेमोरी

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

(7) PROM =?

(a) Programmable Read Only Memory

(b) Perfect Read Only Memory

(c) Programming Read On Mobile

(d) इनमें से कोई नहीं

(8) निम्न में से कौन Secondary Memory का उदाहरण है? Which of the following is an example of Secondary Memory?

(a) CD

(b) RAM

(c) ROM

(d) PROM

(9) CD = ?

(a) Compact Disk

(b) Common Disk

(c) Comfortable Disk

(d) Company DIsk

(10) SMPS = ?  

(a) Switched Mode Power Supply

(b) Switch Modern Power Supply

(c) Simple Mode Power Supply

(d) None  

(11) Utility Software का उदाहारण है- Examples of utility software are-

(a) Anti Virus

(b) Microsoft Office

(c) Microsoft Paint

(d) All  

(12) Windows 95 कब लॉन्च हुआ था? When was Windows 95 launched?

(a) 1995 में

(b) 1996 में

(c) 1994 में

(d) None  

(13) Windows 95 किस कंपनी केव द्वारा विकसित किया गया है? Windows 95 has been developed by which company?

(a) माइक्रोसॉफ्ट

(b) गूगल

(c) याहू

(d) None  

(14) सबसे ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल किस देख में किया जाता है? Which computer is most commonly used?

(a) भारत

(b) अमेरिका

(c) फ्रांस

(d) चीन

(15) सुपर कंप्यूटर किसके द्वारा विकसित किया गया था? Supercomputer was developed by

(a) USA

(b) India

(c) Chin

(d) France

(16) कंप्यूटर के पिता किसे मना जाता है?  Who is the father of computer called?

(a) चार्ल्स बैबेज को

(b) रदर फोर्ड को

(c) मार्कोनी

(d) None  

(17) कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है (The computer's brain is called)

(a) CPU को

(b) Mother Board

(c) Monitor को

(d) Keyboard को

(18) कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहा जाता है (The data that goes into the computer is called)

(a) इनपुट डेटा

(b) आउटपुट डेटा

(c) कैलकुलेशन

(d) None  

(19) VGA का पूरा नाम होता है- The full name of VGA is-

(a) Video Graphic Array

(b) Visual Graphic Array

(c) Virtual Graphic Array

(d) None

(20) कंप्यूटर में किसी भी टेक्ट को लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है – Used to write any text in a computer -

Answer Sheet

1-A, 2-A, 3-B, 4-A, 5-A, 6-B, 7-A, 8-A, 9-A, 10-A, 11-A, 12-A, 13-A, 14-B, 15-A, 16-A, 17-A, 18-A, 19-A, 20-B

 

(a) माउस का

(b) कीबोर्ड का

(c) मॉनिटर का

(d) CPU का

 

Computer MCQ's Set-4

(1) कंप्यूटर है- Computer is-

(a) मानव मशीन

(b) इलेक्ट्रॉनिक मशीन

(c) विधुत मशीन

(d) None  

(2) ALU = ?

(a) Arithmetic Logic Unit

(b) Arithmetic Large Unit

(c) Arithmetic Long Unit

(d) None  

(3) कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं- The data that goes into the computer is called-

(a) आउटपुट

(b) इनपुट

(c) प्रोसेस

(d) None  

(4) कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है- Coordinates between all parts of the computer-

(a) Airthmetic Logic Unit

(b) Control Unit

(c) Logic unit

(d) None

(5) कंप्यूटर में अधिकाँश प्रोसेस होती है- Most of the processes in a computer are-

(a) CPU में

(b) मेमोरी में

(c) RAM में

(d) मदर बोर्ड में

(6) सुपर कंप्यूटर है (Have a super computer)

(a) सबसे फास्ट और महँगी

(b) सबसे धीमी और महँगी

(c) कम प्रयोग में आनेवाला

(d) None  

(7) सामान्य रूप से प्रयुक्त होनेवाला कंप्यूटर है- Commonly used computer is-

(a) डिजिटल कंप्यूटर

(b) एनालॉग कंप्यूटर

(c) सुपर कंप्यूटर

(d) None  

(8) CRAY है-

(a) मिनी कंप्यूटर

(b) सुपर कंप्यूटर

(c) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(d) डिजिटल कंप्यूटर

(9) ऐसे कौन-से कंप्यूटर होते हैनं जो पोर्टेबल और काफी सुविधाजनक होते हैं? Which are the computers that are portable and quite convenient?

(a) लैपटॉप कंप्यूटर

(b) पर्सनल कंप्यूटर

(c) सुपर कंप्यूटर

(d) मिनी कंप्यूटर

(10) विश्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना (When did the world's first supercomputer become

(a) 1976

(b) 1980

(c) 1946

(d) 1945

(11) सबसे तेज कंप्यूटर होता है (Is the fastest computer)

(a) मिनी कंप्यूटर

(b) डिजिटल कंप्यूटर

(c) सुपर कंप्यूटर

(d) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(12) भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम है- Name of the first computer manufactured in India is-

(a) सिद्धार्थ

(b) आर्यभट

(c) अशोक

(d) परम

(13) माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है (What generation computer is a microprocessor)

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

(14) “Abacus” कंप्यूटर का आविष्कार किस देश में हुआ था ? (In which country was the "Abacus" computer invented?)

(a) चीन

(b) भारत

(c) अमेरिका

(d) ब्रिटेन

(15) प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में सबसे बड़ा दोष क्या था ? What was the biggest flaw in the first generation computer?

(a) बड़ा आकार का होना

(b) धीमी गति से कार्य होना

(c) बिजली की ज्यादा खपत

(d) All 

(16) तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर के मुख्य घटक है- The main components of third generation computers are-

(a) ट्रांजिस्टर का प्रयोग

(b) इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब का प्रयोग

(c) इंटिग्रेटेड सर्किट का प्रयोग

(d) None  

(17) सर्वप्रथम पंच कार्ड का इस्तेमाल किसने किया (Who used the first punch card)

(a) पास्कल ने

(b) चार्ल्स बैबेज ने

(c) जोसेफ मेरी

(d) हावर्ड एल्केन

(18) आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर में किस तरह के पद्धति का प्रयोग किया जाता है? What type of methodology is used in modern digital computers?

(a) दशमलव अंक पद्धति

(b) द्विधारी पद्धति

(c) अनुरूप गणना पद्धति

(d) None  

(19) IC का आविष्कार किस पीढ़ी के दौरान हुआ ? During which generation IC was invented?

(a) तृतीय पीढ़ी

(b) द्वितीय पीढ़ी

(c) प्रथम पीढ़ी

(d) None  

(20) IC पर किस चीज की परत चढ़ी हुई होती है ?  (What layer is mounted on IC?)

Answer Sheet

1-B, 2-A, 3-B, 4-B, 5-A, 6-A, 7-A, 8-B, 9-A, 10-A, 11-C, 12-A, 13-D, 14-A, 15-D, 16-A, 17-C, 18-B, 19-A, 20-C

 

(a) निकिल

(b) आयरन

(c) सिलिकॉन

(d) कॉपर

 

Computer MCQ's Set-5

(1) किस तरह का प्रिंटर एक बार में एक अक्षर को प्रिंट करता है ? What kind of printer prints one letter at a time?

(a) डॉट मेट्रिक प्रिंटर

(b) लेजर प्रिंटर

(c) लाइन प्रिंटर

(d) None  

(2) OCR का पूर्ण नाम होता है- The full name of OCR is-

(a) Optical Character Recognition

(b) Other Character Recognition

(c) Optical Central Recognition

(d) None   

(3) Monitor के Display आकार को कैसे मापा जाता है ? How is the display size of the monitor measured?

(a) Horizontally

(b) Vertically

(c) Diagonally

(d) None  

(4) निम्न में से कौन एक स्टोरेज का माध्यम है? (Which of the following is storage medium?)

(a) CD

(b) कीबोर्ड

(c) माउस

(d) None  

(5) कंप्यूटर के किस स्टोरेज सभी डाटा लोड होता है ? (In which storage of computer all data is loaded?)

(a) RAM

(b) CPU

(c) ROM

(d) All

(6) PC = ?

(a) Professional Computer

(b) Personal Computer

(c) Perfect Computer

(d) Privat Computer

(7) IBM = ?

(a) International Business Machine

(b) International Brodcast Machine

(c) Internet Brodcast Machine

(d) None  

(8) Linux है (Linux is)

(a) Operating System

(b) Hardware

(c) Application Software

(d) None

(9) माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक हैं- The founders of Microsoft company are-

(a) बिल गेट्स

(b) ब्लेज पास्कल

(c) मुकेश अम्बानी

(d) None  

(10) किसी भी फोल्डर को हटाने के लिए कीबोर्ड में कौन-से बटन का प्रयोग करते हैं ? (Which buttons in the keyboard do you use to remove any folder?)

(a) डिलीट बटन

(b) होम बटन

(c) शिफ्ट बटन

(d) इन्सर्ट बटन

(11) जब हम अपने कंप्यूटर को ऑन करते हैं तो स्क्रीन के बैकग्राउंड को क्या कहते हैं?

What is the background of the screen called when we turn on our computer?

(a) डेस्कटॉप

(b) आइकॉन

(c) टास्क बार

(d) स्टार्ट मेनू

(12) Windows 2000 किसके द्वारा विकसित किया गया था? Windows 2000 was developed by

(a) माइक्रोसॉफ्ट

(b) गूगल

(c) एप्पल

(c) None  

(13) सॉफ्टवेयर को कितने वर्गों में बाँटा गया है? How many sections is the software divided into?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

(14) किसी भी तरह के डाक्यूमेंट्स तैयार करने या टाइपिंग करने जैसे कामों को किस तरह के सॉफ्टवेयर से करते हैं? With which type of software do you perform tasks like preparing or typing any kind of documents?

(a) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(b) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर

(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(d) None  

(15) निर्दोषों के समूहों को क्या कहते हैं ?

(a) सॉफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) प्रोग्राम

(d) सभ

(16) प्रथम Machnical Computer है- The first Mechanical Computer is-

(a) Napier bons

(b) Abacus

(c) Difference engine

(d) None  

(17) डाटा को प्रोसेस करने का कार्य करता है- Who does the work of processing the data?

(a) Mother Board

(b) SMPS

(c) CPU

(d) RAM

(18) PDA = ?

(a) Personal Digital Assistant

(b) Programmer Direct Assistant

(c) Program Digital Assistant

(d) Popular Digital Assistant

(19) किसी भी डेटा को इनफार्मेशन में बदलने का कार्य करता है | Performs the task of converting any data into information.

(a) प्रोसेसर

(b) माउस

(c) सीपीयू

(d) मदर बोर्ड

(20) कीबोर्ड में Alt का पूरा अर्थ होता है- Alt in the keyboard has full meaning-

(a) Alter

Answer Sheet

1-A, 2-A, 3-C, 4-A, 5-A, 6-B, 7-A, 8-A, 9-A, 10-A, 11-A, 12-A, 13-B, 14-A, 15-C, 16-C, 17-C, 18-A, 19-A, 20-A

 

(b) Animation

(c) Antivirus

(d) Alternative

 

Computer MCQ's Set-6

(1) वह हार्डवेयर का नाम बतायें जिसे हमलोग कंप्यूटर का दिमाग कहते हैं- Name the hardware that we call the brain of the computer-

(a) Mother Board

(b) CPU

(c) Mouse

(d) Monitor

(2) कौन-से कम्प्यूटरों को टेलीफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है?

Which computers are allowed to transfer data using telephone lines?

(a) CPU

(b) Modem

(c) Hard Disk

(d) None  

(3) कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कहलाता है (The smallest unit of computer data is called)

(a) बाईट

(b) बिट

(c) फाइल

(d) None  

(4) कम्प्यूटर का आईसी चिप्स किस चीज से बनी होती है? What is the IC chips of a computer made of?

(a) सिलिकॉन

(b) कॉपर

(c) सोना

(d) एल्युमिनियम

(5) MB का मतलब होता है-

(a) मेगा बाइट्स

(b) मेगा बिट्स

(c) दोनों

(d) कोई नहीं

(6) निम्न में से कौन एक प्रिंटर का उदाहरण है? Which of the following is an example of a printer?

(a) डॉट मैट्रिक्स

(b) परम

(c) अबेकस

(d) All

(7) निम्न में से कौन एक कंप्यूटर हार्डवेयर है? Which of the following is a computer hardware?

(a) प्रिंटर

(b) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(c) फोटोशॉप

(d) माइक्रोसॉफ्ट पेंट

(8) 1024 Bytes = ?

(a) 1 GB के

(2) 1 TB के

(c) 1KB के

(d) 1MB के

(9) CD देखने में होता है-

(a) आयताकार के जैसा

(b) वृताकार के जैसा

(c) बेलनाकार जैसा

(d) सभी तरह के जैसा

(10) किसे छुआ नहीं जा सकता है? Who can't be touched?

(a) हार्डवेयर को

(b) सॉफ्टवेयर को

(c) दोनों को

(d) कंप्यूटर को

(11) डेस्कटॉप स्क्रीन पर छोटे-छोटे इमेज के रूप में दिखाई देने वाले को क्या कहा जाता है?

What is seen as a small image on a desktop screen?

(a) Notification Area

(b) Icon

(c) Taskbar

(d) Gadget

(12) कीबोर्ड में Start Button प्रेस करने पर खुलता है (Pressing Start Button in the keyboard opens.)

(a) Start Menu 

(b) Paint

(c) Control Panel 

(d) My Computer 

(13) माइक्रोसॉफ्ट कहाँ की कंपनी है?

(a) भारत

(b) चीन

(c) अमेरिका

(d) फ्रांस

(14) इनमें से कौन-सी प्रिंटर बहुत धीमी गति से प्रिंट करता है? Which of these printers prints very slowly?

(a) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

(b) लेजर प्रिंटर

(c) इंकजेट प्रिंटर

(d) None

(15) Anti Virus का काम है- The work of Anti-Virus is-

(a) कंप्यूटर को वायरस से बचाना  

(b) सॉफ्टवेयर को नियंत्रण करना

(c) कंप्यूटर को नियत्रण करना 

(d) All  

(16) ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहारण है- An example of an operating system is-

(a) Windows 8

(b) Linix

(c) Windows XP

(d) All

(17) CAD = ?

(a) Computer Aided Design

(b) Computer And Design

(c) Computer And Device

(d) Computer Animation Designing

(18) “परम” उदाहरण है

(a) मिनी कंप्यूटर का

(b) डिजिटल कंप्यूटर का

(c) सुपर कंप्यूटर का

(d) None `

(19) इनमें से कौन एक प्रोग्रामिंग भाषा है? Which of the following is a programming language?

(a) Java

(b) Photoshop

(c) Paint

(d) Control Panel

(20) Computer को Shut Down करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल किया जाता है

Keyboard shortcut is used to Shut Down the computer.

Answer Sheet

1-B, 2-B, 3-A, 4-A, 5-B, 6-A, 7-A, 8-C, 9-B, 10-B, 11-B, 12-A, 13-C, 14-A, 15-D, 16-16-D, 17-A, 18-C, 19-A, 20-C

 

(a) Alt + A4

(b) Ctrl + A4

(c) Alt + F4

(d) Ctrl + F4